हल्द्वानी: महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन और बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया. बता दें कि आयोजित कार्यशालाओं से मिले इनपुट पर हल्द्वानी के जीआरडी रेस्टोरेंट (छड़ायल) में बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा. इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद थे.
छापेमारी में रेस्टोरेंट के प्रथम तल पर संचालित पूल टेबल कॉर्नर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. इसके अलावा, होटल के रूप में संचालित कक्षों में रुकने वाले व्यक्तियों का समुचित विवरण भी उपलब्ध नहीं था. इस लापरवाही के चलते रेस्टोरेंट संचालकों पर पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया.
खाद्य सुरक्षा में भी अनियमितताएं
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने रेस्टोरेंट में एक्सपायरी डेट की सामग्री मिलने और अन्य अनियमितताओं की पुष्टि की. इस पर रेस्टोरेंट स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की गई.
जिला विकास प्राधिकरण ने भी की कार्रवाई
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम ने रेस्टोरेंट परिसर का निरीक्षण किया और स्वीकृत मानचित्र न दिखाए जाने के कारण परिसर स्वामी पर चालान की कार्रवाई शुरू कर दी है.
महिला सुरक्षा पर प्रशासन की सख्त नजर
सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा के लिए संवेदनशील स्थलों पर प्रशासन की कड़ी निगरानी जारी रहेगी. इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि अनियमितताओं को भी दुरुस्त करना है.
हिन्दुस्थान समाचार