Pushpa 2 Stampede: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. 4 दिसंबर को हैदराबाद में ‘पुष्पा’ के प्रीमियर पर भगदड़ मच गई थी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी से पहले का वीडियो सामने आया है.
गिरफ्तार किए जाने से पहले अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा से बात करते नजर आ रहे हैं. इस बार स्नेहा चिंतित नजर आ रही है. अल्लू और स्नेहा के आसपास काफी भीड़ नजर आ रही है. इस पर अल्लू अपनी पत्नी के गाल पर किस करते हैं और फिर पुलिस के साथ चले जाते हैं. इसके बाद अल्लू अर्जुन मुस्कुराते हुए पुलिस के साथ जाकर कार में बैठ जाते हैं, ऐसा इस वीडियो में देखा जा सकता है. अल्लू की गिरफ्तारी के वक्त उसने जो हुडी पहन रखी थी, उसने सबका ध्यान खींचा है. उनकी हुडी पर ‘फूल नहीं, फायर है मैं’ लिखा हुआ है.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो पर नेटीजन तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा है कि महिला की मौत में अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं है, गलती थिएटर मालिक की है इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी एक पब्लिसिटी स्टंट है.
आख़िर मामला क्या है?
फिल्म ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर इवेंट 4 दिसंबर को रखा गया था. यहां भगदड़ की घटना में 39 साल की एक महिला की मौत हो गई. महिला का बेटा अस्पताल में है और उसकी हालत गंभीर है. इस मामले में पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन, संध्या थिएटर प्रबंधन और अल्लू अर्जुन की सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने शुक्रवार दोपहर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया और चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन ले गई. महिला की मौत का मामला उसी थाने में दर्ज किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार