गोपेश्वर: सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तैनात कर दिया गया है. दोनों धामों में आईटीबीपी की एक-एक प्लाटून शीतकालीन अवधि में सुरक्षा का जिम्मा संभालेगी. इसके अलावा स्थानीय पुलिस और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के कर्मचारी भी सुरक्षा कार्य में सहयोग करेंगे.
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 2022 में केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परतें चढ़ाने के बाद शीतकाल में सुरक्षा के महत्व को देखते हुए बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से धामों में आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया था. इसके बाद हर वर्ष कपाट बंद होने के बाद धामों में जवानों की तैनाती की जाने लगी.
इस वर्ष भी धामों के कपाट बंद होने के साथ आईटीबीपी ने सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है. इस कदम से मंदिरों की सुरक्षा को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भरोसा बढ़ा है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – शीतकालीन धामों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, पंचमुखी मूर्ति के दर्शन कर धन्य हो रहे भक्त