Haridwar: जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें देखकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. वहीं फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची दंगल विभाग की टीम में कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई. बताया गया है कि फैक्ट्री के अंदर पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पॉलीथिन के रोल बनाए जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर के मंडावली गांव स्थित बांग्ला नाम की एक फैक्ट्री है और इस फैक्ट्री में पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली पॉलिथीन बनाई जाती है. बीती देर रात फैक्ट्री में कर्मचारी काम कर रहे थे, इसी दौरान फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने से कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें आसमान की तरफ निकलने लगी. बताया गया है कि आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी जा रही थी और आसपास क्षेत्र में भी इस अग्निकांड से हड़कंप मच गया.
वहीं आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर दमकल की दस गाडि़यों को बुलाना पड़ा. हालांकि फैक्ट्री के आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली कराकर बिजली की आपूर्ति बंद करानी पड़ी. जिसके बाद दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और राहत की सांस ली. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं नहीं हुई, हालांकि इस अग्निकांड में पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई. फिलहाल दमकल की टीम द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार