नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक की प्रतिष्ठित पर्यावरणविद् एवं पद्मश्री से सम्मानित तुलसी गौड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया.
तुलसी गौड़ा जिन्हें सम्मान के साथ “वृक्ष अम्मा” (पेड़ों की मां) के नाम से भी जाना जाता है, का सोमवार को कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला तालुक के होन्नाली गांव में उनके निवास पर निधन हो गया. वह 86 वर्ष की थीं और उम्र से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थीं.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “कर्नाटक की प्रतिष्ठित पर्यावरणविद् और पद्मश्री से सम्मानित तुलसी गौड़ा के निधन से अत्यंत दुःख हुआ. उन्होंने अपना जीवन प्रकृति के पोषण, हज़ारों पौधे लगाने और हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए समर्पित कर दिया. वे पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मार्गदर्शक बनी रहेंगी. उनका काम हमारी धरती की रक्षा के लिए पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.”
हिन्दुस्थान समाचार