Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया. जबकि हमारे 2 जवान भी घायल हुए हैं. बता दें मुठभेड़ कुलगाम जिले के बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में हुई. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई है. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
सेना के चिनार कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना ने कुलगाम में एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी. आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके जवाब में सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की.