Haridwar: नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से अपह्ता को सकुशल बरामद करते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक जनपद के झबरेडा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाािबलक भतीजी के अपहरण का आरोप लगाते हुए 17 दिसम्बर को नामजद तहरीर दी थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर साकिब ग्राम पाडली गेंदा थाना झबरेड़ा हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित को गिरफ्तार करते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Uttarakhand Weather: साल के अंत में पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना