Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की. मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री को मुनस्यारी शॉल भेंट की, जो राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत का प्रतीक है. यह शॉल उत्तराखंड की पारंपरिक कढ़ाई और शिल्पकला को दर्शाती है, जो राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का अद्भुत उदाहरण है.
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास पर विचार-विमर्श किया. खासतौर पर ‘वाइब्रेंट विलेज’ कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यों को केंद्रीय गृह मंत्री के सामने प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास, रोजगार सृजन और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण किया जा रहा है. साथ ही शीतकालीन यात्रा के महत्व और उससे जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा की गई, ताकि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिले और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले.
सहकारिता क्षेत्र के सशक्तिकरण पर भी गहरी चर्चा हुई, जिसमें सहकारी संस्थाओं और किसानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विचार किया गया. इस पहल से उत्तराखंड के किसानों को बेहतर समर्थन मिलने की संभावना जताई गई, जिससे उनकी समृद्धि में इजाफा हो सके.
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री से राज्य के समग्र विकास के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया. राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार से हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी मिला. इस दौरान राज्य के विकास के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें सरकारी नीतियों और विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने की दिशा पर विचार किया गया.
मुख्यमंत्री धामी ने अमित शाह को उत्तराखंड के विकास की दिशा में केंद्र सरकार के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और आशा जताई कि इस मुलाकात से राज्य के विकास में और भी गति मिलेगी.
हिन्दुस्थान समाचार