Dehradun: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राज्यपाल ने सुशासन दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं.
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन देशसेवा, त्याग और समर्पण का प्रतीक था. वे एक प्रखर वक्ता, दूरदर्शी नेता और कुशल प्रशासक थे, जिन्होंने अपने कार्यकाल में देश के विकास की दिशा में अहम योगदान दिया. उनके विचारों और कार्यों से आज भी हम प्रेरित होते हैं.
उन्होंने वाजपेयी के जन्मदिन को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाने की परंपरा को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि सुशासन देश के विकास की आधारशिला है. यह सरकार की पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावी प्रशासन की दिशा में एक मजबूत कदम है. राज्यपाल ने युवाओं और नागरिकों से अपील की कि वे वाजपेयी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर सुशासन की दिशा में योगदान दें, ताकि समाज में समावेशी विकास और सामाजिक न्याय को बढ़ावा मिल सके.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटल जी कुशल प्रशासक, महान राजनीतिज्ञ और लोकप्रिय जन नेता थे, जिन्हें हर वर्ग के लोग सम्मान देते थे. उन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाई और राज्य के विकास के लिए आधार तैयार किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाई. उनका नेतृत्व भारत को मजबूती से 21वीं सदी में प्रवेश करने के लिए प्रेरित करता था. उनका दूरदर्शी दृष्टिकोण, पोखरण परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में भारत की विजय के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार