ऋषिकेश: क्षेत्रीय विधायक और मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी से पूर्व पार्षद जगत सिंह नेगी और पार्षद प्रत्याशी रहे पुष्कर बंगवाल को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने भाजपा को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बताते हुए कहा कि इस पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान किया जाता है, जो अन्य संगठनों में नहीं मिलता.
उन्होंने कहा कि भाजपा में संयम और धैर्य रखने वाले कार्यकर्ताओं को मान मिलता है और आज हर वर्ग का व्यक्ति इस संगठन से जुड़ना चाहता है.इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि जगत सिंह और पुष्कर बंगवाल के पार्टी में शामिल होने से भाजपा को और मजबूती मिलेगी.
पूर्व कांग्रेस पार्षद जगत सिंह नेगी और पुष्कर बंगवाल ने कहा कि कांग्रेस में उन्हें कभी सम्मान नहीं मिला. उनके विचारों और सुझावों की पार्टी ने कभी कदर नहीं की. भाजपा के रीति-रिवाज और अनुशासन से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा ज्वॉइन की है.
हिन्दुस्थान समाचार