नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज सुबह से बूंदाबांदी हो रही है. लुटियंस दिल्ली के मोतीलाल नेहरू रोड स्थित बंगला नंबर 3 में माहौल गमजदा है. हर आंख नम…और हर आने वाले के चेहरे पर गम की परछाइयां नजर आ रही हैं. वहीं आवास पर राजनेता अंतिम दर्शन के लिए पहुंचने लगे हैं. हाल ही में कुछ ही वक्त पहले प्रधानमंत्री ने परिवार से मिलकर इस दुख की घड़ी में उनका ढांढस बंधाया.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/wQtFMEbuE4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उनके आवास पर डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की है. इससे जुड़ी वीडियों भी सामने आई है.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/zVHqyp2Atj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2024
तीन, मोतीलाल नेहरू रोड करीब 10 वर्ष तक प्रख्यात अर्थशास्त्री और पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का आवास रहा. 92 वर्ष की आयु में उन्होंने रात को एम्स में आखिरी सांस ली. वो इस बंगले में तब आए थे जब मई, 2014 में नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी. मोदी 7 रेसकोर्स रोड (अब 7 लोक कल्याण मार्ग) रहने पहुंचे और सिंह 3, मोतीलाल नेहरू मार्ग . डॉ. सिंह से पहले यह बंगला दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का आधिकारिक आवास हुआ करता था. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद उन्होंने इसे खाली कर दिया था. पूर्व प्रधानमंत्री होने के नाते सिंह को उनके परिवार के साथ एसपीजी सुरक्षा मिली हुई थी. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक गांव में हुआ था.
इस समय तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग के बाहर पुलिस के बैरिकेड्स लगे हुए हैं. केंद्र सरकार ने 26 दिसंबर से पहली जनवरी तक पूरे देश में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इसके बाद केरल सरकार ने जिला कलेक्टरों को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाने का निर्देश दिया. दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा आज होने की उम्मीद है. डॉ. सिंह के सम्मान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह सहित सभी आधिकारिक कार्यक्रम आगामी सात दिन के लिए रद्द कर दिए गए हैं. इस अवधि के दौरान पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा.