Nainital: उत्तराखंड उच्च न्यायालय के 14वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र का शुक्रवार को उच्च न्यायालय में ‘फुल कोर्ट रिफरेंस’ के माध्यम से स्वागत किया गया. इस अवसर पर न्यायमूर्ति नरेंद्र ने न्याय प्रणाली को सुदृढ़ करने और कानून का पालन सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया.
कार्यक्रम का संचालन रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान ने किया. महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता और वरिष्ठ न्यायाधीश मंनोज कुमार तिवारी ने न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र का स्वागत किया और उन्हें प्रदेश की भौगोलिक व न्यायिक चुनौतियों से अवगत कराया. वहीं मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुहानाथन नरेंद्र ने कहा कि उत्तराखंड में न्याय पालिका एक बड़ी चुनौती का सामना कर रही है, जिसमें सुधार की अत्यंत आवश्यकता है.
वह अपने कार्यकाल के दौरान अधिवक्ताओं और न्यायिक कर्मियों की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने न्याय के स्तर को और ऊपर ले जाने की प्रतिबद्धता भी जताई और कानून का पालन करने की अपील भी की.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – Uttarakhand Municipal Election 2025: पारदर्शिता और व्यय सीमा पर सख्त दिशा-निर्देश, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें – पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक, CM धामी व मंत्री प्रेमचंद बोले- राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति