Dehradun: नए साल की शुरुआत होने में अब सिर्फ कुछ घंटे ही बाकी हैं. देशभर के सैलानी जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. देवभूमि उत्तराखंड इस वक्त बर्फीली वादियों, चाय के बागानों और हिमालय की गोद में बसे अपने आकर्षक पर्यटन स्थलों की वजह से पर्यटकों के लिए स्वर्ग बन गया है.
#WATCH मसूरी, उत्तराखंड: नए साल 2025 का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे हैं। उत्तरखंड पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। pic.twitter.com/v3hnyE8rew
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 31, 2024
झीलों के शहर नैनीताल में इस समय का नजारा अद्भुत है. झील के शांत पानी पर तैरती ठंड की हल्की धुंध और चारों ओर बर्फ से ढके पहाड़, यहां के हर पल को जादुई बना रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटक नौकायन का आनंद लेते हुए ठंड में गरमा-गरम मोमोज और चाय का मजा ले रहे हैं.
मसूरी: पहाड़ों की रानी की अद्भुत सजावट‘क्वीन ऑफ हिल्स’ मसूरी में इस बार भीड़ कुछ खास है. बर्फबारी के बीच कैम्पटी फॉल्स की खूबसूरती देखने लायक है. माल रोड पर रोशनी से सजे रेस्टोरेंट्स और कैफे नए साल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
औली: स्कीइंग के साथ एडवेंचर का मजाऔली ने हाल ही में भारी बर्फबारी देखी है और यह इस समय स्कीइंग प्रेमियों के लिए स्वर्ग है. दूर-दूर तक फैली बर्फ की चादर और खुला नीला आसमान, औली को किसी पोस्टकार्ड जैसा खूबसूरत बना देते हैं. यहां स्कीइंग करते हुए नए साल का स्वागत करना हर एडवेंचर लवर का सपना होता है.
धनौल्टी: शांत, सुंदर और सुकूनभरी छुट्टीअगर आप शोर-शराबे से दूर, एक शांतिपूर्ण नए साल की छुट्टी बिताना चाहते हैं, तो धनौल्टी आपके लिए परफेक्ट है. बर्फ से लदी चीड़ और देवदार की वादियां इस जगह को एक अलग ही आकर्षण देती हैं. पर्यटक यहां बोनफायर के पास बैठकर ठंड में गर्मजोशी का मजा ले रहे हैं.
पर्यटन उद्योग को मिली नई ऊर्जानए साल के मौके पर उत्तराखंड में पर्यटन ने गति पकड़ ली है. होटलों और होमस्टे की बुकिंग फुल हो चुकी है. स्थानीय दुकानदार, गाइड, और अन्य व्यवसायों के चेहरे पर मुस्कान है, क्योंकि यह सीजन उनके लिए आय का बड़ा स्रोत बनता है.
नए साल का जश्न, नई यादों के साथ उत्तराखंड का हर कोना इस समय पर्यटकों का स्वागत कर रहा है. चाहे आप रोमांच चाहते हों, शांति की तलाश में हों, या दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती भरे पल बिताना चाहते हों—देवभूमि हर किसी के लिए कुछ खास लेकर आई है. …तो अगर आपने अब तक अपनी यात्रा की योजना नहीं बनाई है, तो देर न करें. इस बार नए साल का जश्न उत्तराखंड की बर्फीली वादियों में मनाएं और इसे हमेशा के लिए यादगार बनाएं.
हिन्दुस्थान समाचार