Most Hot Topics 2024: साल 2024 खत्म होने अब कुछ ही समय बचा है. साल 2024 कई सारी कंट्रोवर्सीज के चलते लोगों के बीच सुर्खियों में रहा. इस साल हुई कई घटनाओं ने न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. इन विवादों में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, 50 ग्राम अधिक वजन होने से पेरिस ओलंपिक में गेम से डिस्क्वालिफाई और अभी हाल में अतुल सुभाष सुसाइड केस ने लोगों को काफी हैरान कर दिया है. इन विवादों ने अखबारों से लेकर सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छाए रहे. घरों से लेकर पार्लियामेंट में इन विवादों पर चर्चा तक हुई.
कोलकाता रेप-मर्डर केस
कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या कर देने वाले मामले ने पूरे देश को झकझोकर रख दिया है. 8 अगस्त की रात को महिला डॉक्टर खाना खाकर सेमिनार हॉल में सोने गई थी. उस दौरान महिला प्रशिक्षण डॉक्टर का रेप कर उसकी हत्या कर दी गई. अगली सुबह 9 अगस्त को सेमिनार हॉल में महिला ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली. इसके बाद पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. पुलिस के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा 8 -9 अगस्त के बीच देर रात 3 से सुबह के 6 बजे के बीच हुआ था. इस भंयकर हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. कोलकाता -दिल्ली समेत कई राज्यों के डॉक्टर्स ने महिला डॉक्टर के न्याय के लिए पूरे देश में प्रदर्शन भी किए थे.
50 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से गेम से डिस्क्वालिफाई हुई विनेश फोगाट
इस साल पेरिस ओलपिंक जहां एक तरफ भारत के कई खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रहा तो वहीं विनेश फोगाट के लिए काफी खराब रहा. पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम रेसलिंग के फाइनल मुकाबले में सभी भारतवासियों ने विनेश फोगाट से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद लगाई थी, लेकिन महज 50 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से विनेश को गेम से डिस्क्वालिफाई कर दिया. जिसके बाद भारत की झोली में गोल्ड मेडल एक बार फिर आने से चूक गया. साथ ही विनेश के खाते में सिल्वर मेडल भी नहीं आ पाया.
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस
12 अक्तूबर की रात को महाराष्ट्र के प्रमुख हस्तियों में शामिल बाबा सिद्दीकी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. बाबा सिद्दीकी की हत्या का जिम्मा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने लिया है. बाबा सिद्दीकी को मारने की वजह उनका सलमान खान के साथ गहरा रिश्ता बताया गया था. इस हादसे के बाद मुंबई समेत पूरे देश में तनाव फैल गया था. इतना ही नहीं इसके बाद 20 अक्तूबर को सलमान खान को भी ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी.
अतुल सुभाष सुसाइड केस
बेंगलुरु में रहने वाले 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने हाल ही में अपने फ्लैट में आत्महत्या की थी. अतुल 24 पन्नों का सुसाइड नोट और करीब डेढ़ घंटे की एक वीडियो छोड़कर गए हैं जिसमें उन्होंने अपने पत्नी और उनके परिवार के ऊपर उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने 24 पन्नों के नोट में बताया कि किस तरह से उनकी पत्नी उन्हें मानसिक तौर पर परेशान करती थी. उन्होंने बताया कि पहले उनकी पत्नी ने दोनों के बीच सबकुछ ठीक करने के लिए सेल्टमेंट के तौर पर एक करोड़ रुपये मांगे थे, जिसे बाद 3 करोड़ तक बढ़ा दिया गया. इतना ही नहीं अतुल ने कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न उठाए हैं. अतुल के सुसाइड के बाद से पूरे देश में चर्चा हो रही है.