Dehradun: उत्तराखंड सरकार ने नए साल की शुरुआत में प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुचारू और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 6 आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है. इन बदलावों में कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. जबकि कुछ से विभाग वापस ले लिए गए हैं.
आईएएस एल. फैनई से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का प्रभार वापस लिया गया. आईएएस हरिश्चंद्र सेमवाल से सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति और महानिदेशक संस्कृति का प्रभार हटाया गया. आईएएस सी. रविशंकर को सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई. जबकि अपर सचिव नागरिक उड्डयन, वित्त व कौशल विकास सेवायोजन का दायित्व वापस लिया गया.
आईएएस युगल किशोर पंत को सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई और अपर सचिव पंचायतीराज का प्रभार हटाया गया. वहीं आईएएस रणवीर सिंह चौहान को सचिव गन्ना एवं चीनी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. आईएएस धीराज सिंह गबरियाल को सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का दायित्व सौंपा गया है.
प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने का प्रयास सरकार का यह कदम प्रशासनिक कार्यों में सुधार और दक्षता बढ़ाने के लिए उठाया गया है. अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपने से विभागीय समन्वय और प्रभावशीलता में सुधार की उम्मीद है.
हिन्दुस्थान समाचार