नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि दिल्ली में जिन लोगों के पानी के बिल गलत आए हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद जब फिर से आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार बनेगी तो सारे गलत बिल माफ कर दिए जाएंगे.
केजरीवाल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार हर महीने प्रत्येक परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देती है. करीब 12 लाख से ज्यादा परिवारों के पानी के बिल जीरो आते हैं. मेरे जेल जाने के बाद पीछे से लोगों के हजारों-लाखों रुपये के पानी के बिल आने लगे. लोग इन बिलों से परेशान हैं. आज मैं सार्वजनिक और औपचारिक तौर पर ऐलान करता हूं कि जिनके बिल गलत प्रतीत होते हैं, वो इंतजार करें. हमारी सरकार बनेगी तो चुनाव बाद हम उनके बिल माफ कर देंगे. यह मेरा उन लोगों से वादा है, यह मेरी गारंटी है. उन्हें चिंतित और परेशान होने की जरूरत नहीं.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज पंजाब कांग्रेस के लोगों ने जो प्रदर्शन किया, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. पंजाब की सभी महिलाएं हमारे साथ हैं. केजरीवाल के दिल्ली आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचीं पंजाब की महिलाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वो महिलाएं कांग्रेस और भाजपा की समर्थक हैं. उन्होंने दावा किया कि पंजाब की महिलाएं आआपा के साथ हैं. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर अंदरखाने मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों के खुलेआम एकसाथ आ जाना चाहिए. यह लुकाछिपी ठीक नहीं है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा के पास न कोई सीएम फेस है, न कोई नैरेटिव है न दिल्ली को लेकर कोई विजन है. वह सिर्फ आआपा को कोसकर वोट मांग रही है. हम अपने 10 साल के काम पर वोट मांग रहे हैं. एक अन्य सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. अब तो मीडिया भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता है.
हिन्दुस्थान समाचार