Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की सर्दी देखने को मिल रही है. वहीं इस बीच अब मौसम विभाग की तरफ से कई इलाकों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में आज उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, पौड़ी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, और हरिद्वार समेत कई जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है. वहीं देहरादून ऐर पौड़ी के आस-पास के इलाकों में हल्की गरज के साथ कोहरा छाये रहने और बारिश के आसार हैं. इस बीच देहरादून में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है वहीं कुमांऊ के कई तराई वाले इलाकों को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. सुबह से शाम तक भी कोहरा छाया रहने के चलते विजिविलिटी भी काफी कम हो गई है जोकि आने जाने वाले लोगों की दिक्कते बढ़ा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक यह माहौल अगले 3 से 4 दिन तक यूं ही बना रहेगा जोकि ठिठुरन के साथ गलन को भी बढ़ाएगा.
हल्द्वानी के आसपास का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है तो वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. कोहरे के बीच अब मौसम विभाग की तरोफ से बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है जोकि लोगों के परेशानी को बढ़ाएगा. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटरों का सहारा ले रहे हैं इस बीच पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है. जिसके चलते लोग घरों से कम बाहर निकल रहे हैं.
आने वाले 3 से 4 दिनों तक ये स्थिति यूं ही रहने की संभावना है. जहां निचले मैदानी इलाकों में गरज से साथ हल्की वर्षा तो वहीं पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. इस वजह से पूरे प्रदेश में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है और इस कड़ाके की सर्दी से अभी आम लोगों को राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.