नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को दिल्ली के गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब में आयोजित सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने गुरुद्वारा में मत्था टेककर देशवासियों की खुशहाली की अरदास की.
अमति शाह ने कहा कि अधर्म व अत्याचार के खिलाफ अडिग होकर संघर्ष करने वाले श्री गुरु गोबिंद सिंह का जीवन त्याग, शौर्य और सेवा का अनुपम उदाहरण है.
इस मौके पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका, भाजपा नेता सरदार आर पी सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा और नई दिल्ली विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा भी उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार