नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का इंतजार खत्म हो गया है, आज भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की तरफ ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की काउंटिंग होगी. यह मतदान एक ही चरण में संपन्न किया जाएगा. राजधानी में 1.55 करोड़ मतदाता वोटिंग करके उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
#WATCH दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक चरण में होगा। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे।” pic.twitter.com/b66BIp2n9l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2025
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में से 58 सामान्य और 12 अनुसूचित जनजातियों की सीट शामिल हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कई बातों को साफ करते हुए लगातार उठने वाले सवालों के भी जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने EVM हैक करने की चर्चाओं का सिरे से खंडन किया और मतदान प्रतिशत में आने वाले अंतर को भी आसान भाषा में समझाया.
बता दें कि राजधानी में 1.55 करोड़ मतदाता और वर्तमान में दिल्ली में 33,500 पोलिंग बूथ हैं. इनमें 83,49,645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71,73,952 महिला वोटर्स हैं.