नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को बुनियादी ढांचा, हरित ऊर्जा और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा आंध्र प्रदेश संभावनाओं और अवसरों का राज्य है. आंध्र की ये संभावनाएं जब साकार होंगी, तो आंध्र प्रदेश भी विकसित बनेगा और तभी भारत भी विकसित राष्ट्र बनेगा. इसलिए आंध्र प्रदेश का विकास हमारा विजन है और आंध्र प्रदेश के लोगों की सेवा हमारा संकल्प है. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश अपनी नवाचारी प्रकृति के कारण आईटी और प्रौद्योगिकी का इतना बड़ा हब है. अब आंध्र के पास भविष्य की प्रौद्योगिकियों का केंद्र बनने का समय है.
पीएम मोदी ने कहा कि आंध्र प्रदेश ने 2047 तक राज्य को 2.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने स्वर्ण आंध्र @2047 की शुरुआत की है. इसमें केंद्र की एनडीए सरकार राज्य को पूरा सहयोग देगी. इसलिए केंद्र सरकार करोड़ों रुपये की परियोजनाएं देने में आंध्र प्रदेश को प्राथमिकता दे रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र प्रदेश अपनी नवोन्मेषी भावना के कारण आईटी और प्रौद्योगिकी का एक प्रमुख केंद्र है. अब समय आ गया है कि आंध्र प्रदेश नई, भविष्य की प्रौद्योगिकियों का केंद्र बने. हमें उभरती प्रौद्योगिकियों, जैसे कि ग्रीन हाइड्रोजन के उपयोग, जो भविष्य का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2023 में नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन की शुरुआत की गई. हमारा लक्ष्य 2030 तक 5 मिलियन मीट्रिक टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करना है. इसके लिए शुरुआत में दो ग्रीन हाइड्रोजन हब शुरू किए जाएंगे. इनमें से एक हब विशाखापत्तनम में स्थापित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार शहरीकरण को एक अवसर के रूप में देखती है. हम आंध्र प्रदेश को नए दौर के शहरीकरण का उदाहरण बनाना चाहते हैं. इसी सपने को पूरा करने के लिए आज कृष्णापट्टनम औद्योगिक शहर (क्रिस शहर) की आधारशिला रखी गई है. उन्होंने कहा कि हम समुद्र से जुड़े अवसरों के पूरे इस्तेमाल के लिए ब्लू इकोनॉमी को मिशन मोड में बढ़ावा दे रहे हैं. आंध्र के हमारे मत्स्य पालन से जुड़े भाई-बहनों की इनकम और बिजनेस बढ़े. हम इस दिशा में पूरी संवेदनशीलता से काम कर रहे हैं. हमने मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. हम समुद्र में सुरक्षा के लिए भी अहम कदम उठा रहे हैं.
इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ मंच पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद थे. परियोजनाओं का शुभारंभ करने से पहले प्रधानमंत्री ने नायडू और कल्याण के साथ विशाखापत्तनम में सिरिपुरम जंक्शन से आंध्र विश्वविद्यालय मैदान तक एक रोड शो किया.
हिन्दुस्थान समाचार