गुवाहाटी: उमरांग्सू कोयला खदान से सेना की 21 पैरा टीम के गोताखोरों ने कुएं के भीतर से एक शव को बरामद किया है. असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की.
मुख्यमंत्री ने बताया कि बचाव अभियान तेजी से जारी है. सेना और एनडीआरएफ के गोताखोर कुएं में प्रवेश कर चुके हैं. नौसेना के कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं और अगले चरण की तैयारी कर रहे हैं. इस बीच, एसडीआरएफ के डी-वॉटरिंग पंप उमरांगसू से रवाना हो चुके हैं. वहीं, ओएनजीसी का डी-वॉटरिंग पंप कुंभिग्राम में एमआई-17 हेलीकॉप्टर पर लोड किया गया है और मौसम की अनुकूलता के इंतजार में है.
उल्लेखनीय है कि बचाव कार्य के पहले दिन मंगलवार शाम को खराब मौसम और जलस्तर में वृद्धि के कारण अभियान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा था. अभियान बुधवार सुबह नए सिरे से शुरू किया गया.
बता दें कि 6 जनवरी को उमरांग्सू क्षेत्र की ‘3 किलो’ में कोयला खदान में पानी भरने के कारण अनेक मजदूर फंस गए. प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद राहत कार्य तेज कर दिए. खदान से 10 मजदूरों को जहां सुरक्षित निकाल लिया गया, वहीं कम से कम 8 मजदूर के अभी तक फंसे होने की सूचना है. हालांकि, मजदूरों की सही संख्या को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.
हिन्दुस्थान समाचार