Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में इन दिनों ठंड की दोहरी मार पड़ रही है जहां एक तरफ शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदुषण भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. राजधानी देहरादून में तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया है बीते दिन न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा तो वहीं अधिकतम 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस बीच यहां का एक्यूआई 244 दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जैसे निचले इलाकों में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है तो वहीं देहरादून, पौड़ी के मैदानी इलाकों में हल्का कोहरा रहेगा. इस बीच 11 और 12 जनवरी को प्रदेश भर में बारिश को और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. जिसके चलते ठंड का डबल टोर्चर दिखाई देगा. देहरादून में इन दिनों प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है जोकि लोगों की परेशानी को बढ़ा रहा है.
दून में कड़ाके की ठंड के साथ प्रदूषण का डबल टॉर्चर देखने को मिल रहा है. कोहरे के यह मिलकर लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है. लगातार 3 दिनों से वहीं का एक्यूआई खराब श्रेणी में बना हुआ है. वहीं बीते दिन यह 244 के स्तर पर रहा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वहां इन दिनों बड़ी तादाद में कूड़ा जलाया जा रहा है साथ ही कंडम गाड़ियां भी इसके कारणों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें – राष्ट्रीय खेलों से पहले प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, नव निर्मित वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण