चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना जिले में आम आदमी पार्टी (आपापा) से विधायक गुरप्रीत सिंह बस्सी उर्फ गोगी की गोली लगने की मौत हो गई. गोगी लुधियाना वेस्ट विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे.
घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे उस समय हुई जब गोगी एक कार्यक्रम से लौटने के बाद अपना लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे. गोली उनके सिर के आर-पार हो गई. परिजन व सुरक्षा कर्मी गोगी को लुधियान के डीएमसी अस्पताल में लेकर भी गए जहां करीब दो बजे डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक गोगी शुक्रवार रात बुड्ढा दरिया पर पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात समेत कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद घर पहुंचे थे. गोगी ने अपने घरेलू सहायक से कहकर खाना भी तैयार करवाया. इस बीच अचानक गोगी के कमरे से गोली चलने की आवाज आई. पत्नी डॉ. सुखचैन कौर, बेटा और घरेलू सहायक कमरे में पहुंचे. गोगी खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरे थे. परिवार के सदस्यों ने तुरंत शोर मचाकर सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी. पुलिस कर्मचारी और परिवार के सदस्य दयानंद मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसका पता चलते ही जिला उपायुक्त जितेन्द्र जोरवाल और पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल अस्पताल में पहुंचे. बाद में अधिकारी गोगी के घर भी पहुंचे.
घटना की जांच कर रहे एडीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि पिस्टल 25 बोर का था. विधायक की मौत किन हालातों में हुई है यह कहना जल्दबाजी होगी. पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा शनिवार सुबह करीब पांच बजे लुधियाना में गोगी के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. अरोड़ा ने कहा कि पुलिस सभी थ्योरियों पर काम कर रही है. परिवार के साथ उनकी संवेदना है.
कांग्रेस छोड़कर आए और कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया
गुरप्रीत सिंह बस्सी उर्फ गोगी लंबे समय तक कांग्रेस में रहे. गोगी 2022 में चुनाव से पहले आम आदमी में शामिल हुए थे. वह लुधियाना नगर निगम में वे 3 बार पार्षद रहे. उनकी पत्नी डॉ सुखचैन बस्सी भी एक बार पार्षद रह चुकी हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में गोगी ने कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को हराया था. चुनाव के दौरान वह तब सुर्खियों में आए जब अपनी पत्नी के साथ एक पुराने स्कूटर पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे.
अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला था मोर्चा
गुरप्रीत सिंह बस्सी ने कुछ समय पहले अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. लुधियाना जिले की राजनीति का केंद्र रहे बुढ्ढा दरिया की सफाई को लेकर मुख्यमंत्री भवगंत मान द्वारा आधारशिला रखे जाने के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ. इस बात से गुस्साए गोगी ने हलके की जनता के प्रति जवाबदेही दिखाते हुए सीएम की रखी आधारशिला तोड़ दी थी. जिसके बाद अब हालही में बुढ्ढा दरिया की सफाई का काम राज्य सभा सांसद बलबीर सिंह सींचेवाल द्वारा करवाया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार