Uttarakhand Nikay Chunav 2025: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तराखंड में निकाय चुनाव प्रचार के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 जनवरी को कर्णप्रयाग से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. भाजपा का लक्ष्य इस चुनाव में भी अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना है.
शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति ने प्रचार अभियान की समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान की उपस्थिति रही. बैठक में मुख्यमंत्री समेत सभी स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया.
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी 11 जनवरी को कर्णप्रयाग से प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. इसी क्रम में 13 जनवरी को देहरादून के अतिरिक्त 20 जनवरी तक के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष भी 12 जनवरी से राज्य निकायों में 40 से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्रियों, सांसदों और कैबिनेट मंत्रियों और अन्य स्टार प्रचारकों से बातचीत कर उनके कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के लिए अल्मोड़ा, देहरादून और श्रीनगर में राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी का भी समय लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 03 निर्विरोध और 6 समर्थन निकाय अध्यक्षों को छोड़कर शेष सभी 93 स्थानों पर चुनाव कार्यालय संचालित हो रहे हैं. साथ ही संवाद केंद्रों, प्रचार सामग्री, साहित्य वितरण, मीडिया रणनीति, रैली सभाओं, चुनाव आयोग से संपर्क आदि तमाम चुनाव संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई. आने वाले दिनों की चुनाव सभाओं को प्रभावी बनाने और जनसंख्या की दृष्टि से सफल बनाने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया.
एक-दो दिन में की जाएगी अनुशासनात्मक कार्रवाई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ अब तक मैदान में खड़े कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही को लेकर स्पष्ट करते हुए कहा कि एक-दो दिन में सभी लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी जाएगी. इस कैटेगिरी में तीन प्रकार के कार्यकर्ता लिए गए हैं. पहले वह जो के पार्टी कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, दूसरे वो जिनकी पत्नी, माता पिता निर्दलीय उम्मीदवार हैं और तीसरे वह जो पार्टी के खिलाफ कार्य कर रहे हैं. सभी लोगों की तैयार सूची को संस्तुति दे दी गई है और एक दो दिन में सभी को जिला स्तर से 6 वर्ष के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया जाएगा. यहां उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी ने ऐसे सभी लोगों को पर्याप्त मौका दिया है. कल के दिन कोई भी व्यक्ति यह दोष न दें कि हमने चर्चा नहीं की या वार्ता नहीं की. उनसे हर स्तर पर वार्ता हुई है, उसके बाद भी जब पार्टी के खिलाफ कोई व्यक्ति प्रचार में लगा रहता है तो ऐसे लोगों को निकालना वैधानिक बाध्यता होती है.
हिन्दुस्थान समाचार