नई दिल्ली: यूपी के कन्नोज में दर्दनाक घटना सामने आई है जहां रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन छत का लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया. शुरुआती जानकारी में इसके मलबे में 100 लोगों के अंदर दबे होने की खबर सामने आ रही है. लेंटर के गिरने के कई लोग मलबे में बुरी तरह से फंस गए हैं. जानकारी के अनुसार अभी तक 23 लोगों को मलबे के नीचे से निकाल दिया गया है. और कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि शटरिंग टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत कर्मी की टीम बचाव कार्य में जुट चुकी है. फिलहाल अभी भी मलबा हटाया जा रहा है. मलबे से निकाले हुए लोगों को अभी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बनायी जा रही थी. शनिवार सुबह लेंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरा लेंटर ढह गया. मलबे में 100 से ज्यादा मजदूर दब गए. हादसे की सूचना पाकर रेल और जिला प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. सरकारी अस्पतालों और निजी नर्सिंग होम्स को भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. फायर फाइटर्स और एम्बुलेंस मौके पर संघर्ष कर रहे हैं.