नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मकर संक्रांति, माघ बिहू, उत्तरायण पर आज लोगों को बधाई दी. उन्होंने एक्स हैंडल पर प्रेषित बधाई संदेशों में समस्त देशवासियों के अच्छे स्वास्थ्य के साथ सभी के जीवन में सुख और समृद्धि की कामना की.
सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं। उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2025
उल्लेखनीय है कि देश में आज मकर संक्रांति, पोंगल, माघ बिहू और उत्तरायण का पर्व मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा, ”सभी देशवासियों को मकर संक्रांति की अनेकानेक शुभकामनाएं. उत्तरायण सूर्य को समर्पित यह पावन उत्सव आप सबके जीवन में नयी ऊर्जा और उत्साह का संचार करे.”
मकर संक्रांति पर्व की विशेषता यह है कि देश के अलग-अलग राज्यों में इसे अलग नाम और स्थानीय परंपरा के अनुसार से मनाया जाता है. उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति, तमिलनाडु में पोंगल, असम में माघ बिहू और गुजरात में इसे उत्तरायण के नाम से जाना जाता है. लोक आस्था के इस पर्व का संबंध फसलों की कटाई से भी है.
हिन्दुस्थान समाचार