Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का पर्व हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है यह देश के प्रमुख त्योहारों में से एक है ठिठुरन भरी सर्दियों के बीच मकर संक्रांति के दिन से सूर्य की किरणों में थोड़ा बदलाव आता है जिससे वातावरण में गर्माहट बढ़ती है. इस पर्व का हिंदू रीति रिवाजों में विशेष महत्व है जिसके अनुसार सूर्य देवता मकर राशि में प्रवेश कर जाते हैं. मन में उमंग और उत्साह जगाने वाले इस त्योहार को पूरे देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों और रीति रिवाजों के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. मकर संक्रांति पर खिचड़ी, गुड़, मूंगफली, तिल, लड्डू आदि खाने का विशेष महत्व होता है.
उत्तर प्रदेश में खिचड़ी
उत्तर प्रदेश में इस त्योहार को खिचड़ी के नाम से जाना जाता है. इस दिन दाल व चावल से बनी खिचड़ी खायी जाती है, साथ ही तिल, गुड़, गजक, मूंगफली, चने व फूले आदि खाए जाते हैं. इस खास दिन पर दान करने का भी खास महत्व होता है. लोग गर्म कपड़े, अनाज आदि जरूरतमंदों को दान करते है.
पंजाब हरियाणा में लोहड़ी
पंजाब और हरियाणा में इस पर्व को लोहड़ी के नाम से मनाया जाता है. जहां लोग गजक, मूंगफली आदि खाकर और बाटकर एक दूसरे को बधाईयां देते हैं.
असम में बिहू
मकर संक्रांति का पर्व फसलों जुड़ा हुआ पर्व ही इस समय विभिन्न राज्यों में फसल कटाई के लिए तैयार हो जाती है. असम में इस त्योहार को भोगाली बिहू नाम में सेलिब्रेट करते हैं. जहां फसलों के पारंपरिक व्यजंन बनाकर कई अलग रीति रिवाजों के साथ इसे मनाया जाता है.
गुजराज में उत्तरायण
बता दें कि इस खास पर्व को गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में उत्तरायण कहा जाता हैं. सूर्य देव को समर्पित यह त्योहार काफी महत्व रखता है. जहां बड़ों का आशीर्वाद लेकर लोग तिल के लड्डू और मिठाई खाते हैं और खास पकवान बनाकर पतंग आदि भी उड़ाते हैं.
तमिलनाडु में पोंगल
भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में इस त्योहार को पोंगल नाम से जाना जाता है जहां महिलाएं घरों के आंगन में रंगोली बनाकर चावल की खीर और इससे बनने वाले खास व्यंजन बनाए जाते हैं. पोंगल पर खाई जाने वाली चीजें सेहत के लिहाज से भी काफी पोष्टिक और स्वादिष्ट होती हैं.
महाराष्ट्र में तिलगुल पर्व
महाराष्ट्र में इस त्योहार को तिलगुल पर्व कहकर संबोधित किया जाता है, जहां तिल और गुड़ का प्रयोग करके खास प्रकार की मिठाईयां बनाई जाती हैं. और हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया जाता है.
केरल में मकर विलक्कु
केरल में मकर संक्रांति को मकर विलक्कु के नाम से मनाया जाता है जोकि हर साल जनवरी के महीने में होता है. इस समय पर सबरीमाला के पोन्नम्बलमेडु पहाड़ी के ऊपर दिव्य प्रकाश दिखाई देता है जिसे देखने के लिए देश विदेश से लोग पहुंचते हैं. सूर्य की स्थिति परिवर्तन के कारण होने वाली यह खास खगोलीय घटना है.