Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने घोषणाओं की बौछार कर दी है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से संकल्प पत्र का पहला भाग घोषित कर दिया गया है. बता दें कि पार्टी तीन भागों में मैनिफेस्टो जारी करेगी. वहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को संकल्प पत्र से जुड़ी घोषणाएं करते हुए कई बड़े वादे किए हैं जिसे नीचे विस्तार से बताया जा रहा है –
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, “मेनिफेस्टो पहले भी आते थे लेकिन आप भी भूल जाते थे और राजनीतिक पार्टियां भी भूल जाती थी कि उन्होंने क्या कहा था लेकिन ये संस्कृति का परिवर्तन है कि आज मेनिफेस्टो ‘संकल्प पत्र’ में परिवर्तित हो गया… pic.twitter.com/3pmlLI1UET
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2025
महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2500 रूपये दिए जाएंगे
होली, दीवाली गरीब महिलाओं को एक गैस सिलेंडर फ्री में दिया जाएगा.
अगर बीजेपी की सरकार बनी तो गैस सिलेंडर पर 500 रूपये तक की सब्सिडी दी जाएगी.
राजधानी दिल्ली के अंदर आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा.
अटल कैंटीन के तहत 5 रुपये में गरीबों को भरपेट खाना खिलाया जाएगा.
आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख का बीमा और राज्य सरकार की ओर से इसमें 5 लाख रुपये और दिए जायेंगे.
गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही मैटरनिटी लीव के हफ्तो को भी बढ़ाया जाएगा.