Donald Trump Oath Ceremony: संयुक्त राज्य अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का समारोह भीषण ठंड के कारण सोमवार को कैपिटल के बाहर नहीं अंदर रोटुंडा में होगा. यह 60वां उद्घाटन शपथ ग्रहण समारोह है. शपथ ग्रहण से संबद्ध संयुक्त कांग्रेस समिति उद्घाटन समारोह (जेसीसीआईसी) ने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का उद्घाटन चार दशक में पहली बार घर के अंदर आयोजित किया जाएगा.
साठवें उद्घाटन शपथ ग्रहण समारोह पर जारी वक्तव्य में जेसीसीआईसी के प्रवक्ता ने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति ने स्थान परिवर्तन का अनुरोध किया है. उनके आग्रह का सम्मान करने पर खुशी हो रही है. ट्रंप ने कहा, “ठंड की वजह से मैंने प्रार्थनाओं और अन्य भाषणों के अलावा उद्घाटन भाषण को यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल रोटुंडा में देने का आदेश दिया है.”
आखिरी बार 1985 में पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के दूसरे शपथ ग्रहण पर तेज ठंड के कारण उद्घाटन समारोह को घर के अंदर स्थानांतरित किया गया था. तब दोपहर को तापमान -23 से -29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. ट्रंप के शपथ ग्रहण के समय सोमवार को वाशिंगटन का तापमान -7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है.
कैपिटल वन एरेना में लगेगी स्क्रीन
ट्रंप ने कहा कि उनके समर्थक समारोह को कैपिटल वन एरेना के अंदर स्क्रीन पर देख सकते हैं. कैपिटल वन एरेना वाशिंगटन शहर में एक पेशेवर बास्केटबॉल और हॉकी स्थल है. यहां एक साथ 20,000 लोग बैठ सकते हैं. राष्ट्रपति परेड के दौरान पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से व्हाइट हाउस तक जाने वाले मार्चिंग बैंड का जश्न कैपिटल वन एरिना में ही होगा. ट्रंप ने कहा कि वह शपथ लेने के बाद मैदान में भीड़ का अभिवादन स्वीकार करेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह को देखने लिए 2,20,000 से अधिक लोगों ने टिकट खरीदे हैं. व्यवस्था में बदलाव होने से इनका शामिल हो पाना मुश्किल है. बताया गया है कि ट्रंप समारोह के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर रविवार को कैपिटल वन एरेना के अंदर अपने समर्थकों को संबोधित कर सकते हैं.
उद्घाटन समारोह की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली कानून प्रवर्तन एजेंसियों के प्रवक्ता एलेक्सी वर्ली ने कहा कि अमेरिकी गुप्त सेवा ट्रंप की उद्घाटन समिति और शपथ ग्रहण समारोह के प्रभारी कांग्रेस समिति के साथ मिलकर काम कर रही है. खराब मौसम के मद्देनजर सुरक्षा योजनाओं को आवश्यकतानुसार अनुकूलित किया जाएगा.
ऐसी ठंड…रूह कांप जाए
साल 2009 में बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह के समय भी तापमान ठंडा था. नौवें अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम हेनरी हैरिसन ने चार मार्च, 1841 को कड़ाके की ठंड के बीच बिना टोपी और ओवरकोट के सबसे लंबा उद्घाटन भाषण दिया था. इसके बाद उन्हें निमोनिया हो गया. पद ग्रहण करने के एक महीने बाद उनकी मृत्यु हो गई. उनका राष्ट्रपति पद अमेरिकी इतिहास में सबसे छोटा कार्यकाल है. चार मार्च, 1873 को तत्कालीन राष्ट्रपति यूलिसिस एस ग्रांट के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बिना ओवरकोट के बाहर खड़े कई कैडेट और मिडशिपमैन गिर गए थे. हवा इतनी तेज थी कि ग्रांट के संबोधन को मंच पर उनके करीबी लोग तक नहीं सुन सके. चार मार्च, 1873 को वाशिंगटन डीसी का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ था.
मां की बाइबल होगी साथ
जेसीसीआईसी के प्रवक्ता ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के दौरान अपनी मां की दी गई बाइबल और लिंकन बाइबल का इस्तेमाल करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर कैपिटल विजिटर सेंटर 18 जनवरी से 20 जनवरी तक आम जनता के लिए बंद रहेगा. बताया गया है कि ट्रंप की मां ने 1955 में न्यूयॉर्क के जमैका में फर्स्ट प्रेस्बिटेरियन चर्च में प्राइमरी स्कूल की पढ़ाई के दौरान उन्हें बाइबल दी थी. इसके कवर पर ट्रंप का नाम लिखा है. लिंकन बाइबल का पहली बार इस्तेमाल 04 मार्च, 1861 को 16वें राष्ट्रपति (अब्राहम लिंकन) के शपथ ग्रहण समारोह में किया गया था. उसके बाद से अब तक इसका इस्तेमाल केवल तीन बार किया गया है. बराक ओबामा अपने दोनों शपथ ग्रहण समारोह और ट्रंप 2017 में अपने प्रथम शपथ ग्रहण समारोह में लिंकन बाइबल का इस्तेमाल कर चुके हैं. जेसीसीआईसी ने कहा कि उप राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस अपनी नानी की पारिवारिक बाइबल का इस्तेमाल करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार