महाकुम्भ नगर: महाकुम्भ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की संभावनाएं बन रही हैं. इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महाकुंभ का भ्रमण और अधिकारियों के साथ समीक्षा किया. उन्होंने अधिकारियों को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री सहित अनेक गणमान्य जनों का प्रयागराज आगमन को प्रस्तावित बताते हुए इसके लिए सभी तैयारी पूरी रखने का निर्देश दिए.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – 25 जनवरी को आकाश में दिखायी देगा अद्भुत नजारा, एक लाइन में परेड करते दिखेंगे सभी ग्रह
यह भी पढ़ें – Uttarakhand: कांग्रेस ने चुनावों के लिए जारी किया 10 सूत्रीय चुनाव संकल्प पत्र