Dehradun: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार उत्तरकाशी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए यहां पर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद उत्तरकाशी नगर पालिका क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को उत्तरकाशी नगर पालिका क्षेत्र से भाजपा के पालिकाध्यक्ष उम्मीदवार किशोर भट्ट और अन्य सभासद उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित रोड-शो में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जगह-जगह मिल रहे जनसमर्थन से स्पष्ट है कि पूरे प्रदेश के सभी नगर निकाय में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में शीतकालीन यात्रा की शुरुआत की है जो आने वाले समय में आर्थिकी का बहुत बड़ा साधन बनेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय प्रदेश में भर्तियों का कालखंड चल रहा है. पिछले तीन साल में 19 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की जा चुकी है. हमारी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चर का समग्र विकास सुनिश्चित कर रही है.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सामने आए गोकशी के मामले में हमारी सरकार कठोतरम कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है. प्रदेश की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जिहाद, थूक जिहाद, दंगा के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.
इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान, पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, भाजपा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, उदयवीर चौहान, सूरतराम नौटियाल, डॉ. स्वराज विद्वान, रमेश चौहान, शांति गोपाल रावत, सुधा गुप्ता, विनीता रावत, शैलेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह चौहान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार