हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से 10 दिन पूर्व एक किशोरी को अपहरण कर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है.
मोहल्ला कडच्छ, कोतवाली ज्वालापुर निवासी एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग पुत्री 12 जनवरी को घर से बिना बताएं कहीं चली गयी है. काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा है. किशोरी के लापता होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल ने तत्काल विशेष टीमें गठित कर बालिका की बरामदगी के लिए निरीक्षक ज्वालापुर कोतवाली को निर्देशित किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि गठित टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर, घटना स्थल के आसपास व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डीसीआरबी व अन्य लोकल ग्रुपों के माध्यम से प्रचार किया गया. परिणाम स्वरूप मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि आरोपित ताबिश पुत्र जीशान माेहल्ला सतियान थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ बिजनौर उत्तर प्रदेश लेकर आया है.
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दविश देकर आरोपित ताबिश को धर दबोचा व नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया. विधिक कार्यवाही के बाद बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस ने ताबिश पुत्र जीशान निवासी मोहल्ला सतियान थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया है.
हिन्दुस्थान समाचार