अभिनेता अक्षय कुमार आगामी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में नजर आएंगे. यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिलहाल अक्षय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच अक्षय की पिछली कई फिल्में फ्लॉप रही हैं. पिछले 2 सालों में उन्होंने एक भी ब्लॉकबस्टर हिट नहीं दी है. कुछ साल पहले भी अक्षय की लगातार 16-17 फिल्में फ्लॉप रही थीं. अब इन सबका जवाब खुद अक्षय ने दिया है.
एक साक्षात्कार में अक्षय कुमार कहा, “मैं कई लोगों से मिलता हूं और उनसे सुनता हूं कि ‘हम इस फिल्म को ओटीटी पर देखेंगे.’ अब यह एक आदत बन गई है. दर्शक अब यह सोचने लगे हैं कि जब यह रिलीज के कुछ दिनों के भीतर ओटीटी पर आएगी तो वे इसे अपने घर पर आराम से देख सकेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “मैं 2025 के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं अपनी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहा हूं. मेरी कुछ फिल्में अलग-अलग विषयों पर आ रही हैं. इसलिए मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्में देखने के लिए थिएटर आएंगे.”
पिछले कुछ सालों में अक्षय की 8 से 10 फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. वह टाइगर श्रॉफ के साथ बिग बजट फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आए थे, लेकिन फिर भी फिल्म हिट नहीं रही. इसके अलावा ‘राम सेतु’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’, ‘सेल्फी’ फिल्में नहीं चलीं.
हिन्दुस्थान समाचार