Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड के नगर निकायों में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. शाम चार बजे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन नजर आई. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम 4 बजे तक 56.81 प्रतिशत मतदाताओं ने मत का प्रयोग कर लिया था. सबसे अधिक 62.72 प्रतिशत रुद्रप्रयाग और देहरादून में सबसे कम 51.56 प्रतिशत मतदान हुआ.
अल्मोड़ा जिले में 56.01, बागेश्वर 57.71, चमोली 58.92, चंपावत 56.76, देहरादून 51.56, हरिद्वार 60.85, नैनीताल 55.03, पौड़ी गढवाल 52.01, पिथौरागढ़ 55.34, रुद्रप्रयाग 62.72, टिहरी गढ़वाल 53.63, उधमसिंहनगर 59.08 और उत्तरकाशी जिले में 58.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी मतदान केंद्रों पर शांति पूर्ण माहौल में मतदान जारी है. स्थानीय प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से दोहपर 12 बजे तक जारी मतदान प्रतिशत में अल्मोड़ा जिले में 25.5, बागेश्वर 26.59, चमोली 28.85, चंपावत 25.41, देहरादून 21.39, हरिद्वार 27.77, नैनीताल 22.55, पौड़ी गढवाल 26.6, पिथौरागढ़ 25.24, रुद्रप्रयाग 25.8, टिहरी गढ़वाल 22.99, उधमसिंहनगर 21.42 और उत्तरकाशी जिले में 24.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
इस बीच, राज्य निवार्चन आयुक्त सुशील कुमार ने ब्राइट लैंड इंटर कॉलेज कक्ष नंबर- एक में मतदान किया .
मतदान के लिए बैलेट पेपर का प्रयोग किया जा रहा है. करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता कुल 5,405 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान पांच बजे बंद होगा. मतगणना शनिवार को होगी.
चुनाव अधिकारियों का कहना है कि अब तक मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रहा है. कुल 1515 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कुल बूथों की संख्या 3394 है. राज्य के देहरादून सहित 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 उम्मीदवार और 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 445 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. इसके अलावा सभी निगम, पालिका, पंचायतों में सदस्य और पार्षद पद के लिए कुल 4,888 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने निकाय चुनाव में निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि राज्य में निकाय चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. वर्ष 2018 के निकाय चुनाव में 69.79 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले 2008 में राज्य में 60 प्रतिशत, 2013 में 61 प्रतिशत हुआ था.
हिन्दुस्थान समाचार