नई दिल्ली: अमूल कंपनी ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए दूध की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. इसके साथ ही देशभर में अमूल का दूध एक रुपये सस्ता हो गया है. नई दरें शुक्रवार से प्रभावी हो गईं है.
गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक (एमडी) जयेन मेहता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल एक लीटर पैक दूध की कीमत 1 रुपये घटा दी गई है. इस कटौती के बाद अब अमूल गोल्ड का एक लीटर पैक 66 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि आधे लीटर का पैक 33 रुपये का होगा. अमूल ताजा दूध अब 54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जबकि आधे लीटर का पैक 27 रुपये में मिलेगा. अमूल शक्ति का एक लीटर पैक अब 60 रुपये में उपलब्ध होगा.
उल्लेखनीय है कि लंबे समय के बाद दूध की कीमत में कटौती की गई है. पिछले कुछ समय में सभी कंपनियों ने दूध के दाम में इजाफा किया था, लेकिन अमूल के दूध के भाव में कटौती करने से अन्य कंपनियों पर भी दूध के रेट घटाने का दबाव बढ़ेगा.
हिन्दुस्थान समाचार