Dehradun: अल्मोड़ा जिले के ब्लॉक द्वाराहाट, ग्राम मुझोली निवासी पंकज जोशी को गुजरात का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. वर्ष 1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस जोशी को गुजरात सरकार ने निवर्तमान मुख्य सचिव राजकुमार की सेवानिवृत्ति के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे उनके गृह क्षेत्र में खुशी की लहर है.
वे रिसोर्स इंजीनियरिंग में एमटेक, रक्षा व सामरिक अध्ययन में एम.फिल की विशिष्ट शैक्षिक योग्यता रखते हैं. पंकज जोशी 1989 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए. वह करीब दो दशक तक गुजरात सरकार में भूमि राजस्व, कार्मिक और सामान्य प्रशासन, शहरी विकास और शिक्षा आदि विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं.
हिन्दुस्थान समाचार