Dehradun: उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती मोरी ब्लाक के सावणी गांव के आवासीय भवन आग के चपेट में आ गए. लोगों ने घरों से भाग कर जान बचाई. इस अग्निकांड में नौ आवासीय भवन जलकर राख हो गए. गांव की एक बुजुर्ग महिला लापता बताई जा रही है. जिलाधिकारी मेहरबान सिंह ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए रात को ही टीमें रवाना कर दी गईं. रात को ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया.
रविवार देररात उत्तरकाशी आपदा कंट्रोल रूम को जानकारी मिली की सावणी गांव में अचानक घरों में आग लग गई है. इस दौरान नौ घर राख हो गए. इन घरों में 22 से 25 परिवार निवास करते हैं. इसके अलावा दो आवासीय भवनों को आग से बचाने के लिए पूर्ण रूप से तोड़ा गया और तीन आवासीय भवनों को आंशिक रूप से तोड़ा गया.
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. बताया जा रहा है कि किताब सिंह के घर में पूजा का दीपक जल रहा था. घटना से गांव के 22-25 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनको रहने के लिए अच्छे टेंट की व्यवस्था की जा रही है. ग्रामीण एक बुजुर्ग महिला को लापता बता रहे हैं.
राहत एवं बचाव टीम उसकी तलाश कर रहे हैं. मौके पर राजस्व विभाग के साथ-साथ पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, पशुपालन विभाग और वन विभाग की टीमें मौजूद हैं. गोविंद वन्य जीव विहार की उप निदेशक निधि सेमवाल ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार