Mahakumbh 2025: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को संतों के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई. केंद्रीय गृहमंत्री सोमवार पूर्वाह्न 11ः25 बजे प्रयागराज पहुंचे. एयरपोर्ट पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, योगी कैबिनेट के मंत्रियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. संगम नोज पर पवित्र स्नान से पूर्व उन्होंनें धर्माचार्यों से भेंट की. इसके बाद संतों के साथ पवित्र डुबकी लगाई. संगम स्नान के बाद गृहमंत्री ने अक्षयवट का दर्शन-पूजन किया.
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/3slwUKSITm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
केंद्रीय गृहमंत्री के साथ जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, जूना अखाड़े के संरक्षक हरिगिरि महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज, निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि, योग गुरु बाबा रामदेव सहित अन्य धर्माचार्यों और संतों के साथ स्नान किया. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने भी गृहमंत्री के साथ आस्था की डुबकी लगाई. स्नान के बाद अमित शाह ने सूर्य भगवान को पांच बार अर्घ्य देकर प्रणाम किया. अमित शाह ने स्नान के बाद अक्षयवट का दर्शन-पूजन भी किया.
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ, कई संतों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर ‘आरती’ की। pic.twitter.com/HNz5YhC3DE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
संगम स्नान के बाद अमित शाह जूना अखाड़ा पहुचेंगे. वहां वे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और अन्य संतों से मुलाकात करेंगे. संतों से महाकुंभ के आयोजन और समाज में धर्म की भूमिका पर चर्चा करेंगे. संतों के साथ पारंपरिक भोजन भी करेंगे.
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। pic.twitter.com/SI9O9z105Z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
इसके बाद अमित शाह गुरु शरणानंद और गोविंद गिरि महाराज से विशेष भेंट करेंगे. इस मुलाकात में धर्म, समाज और युवा पीढ़ी को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करने के विषय पर गहन चर्चा होगी. इसके उपरांत श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका पीठ के शंकराचार्यों से मुलाकात करेंगे. सरकार और संत समाज के बीच यह संवाद महाकुंभ को सफल और अनुकरणीय बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. गृहमंत्री शाम 6ः40 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार