देहरादून: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को हितधारकों के साथ बजट पूर्व संवाद आयोजित किया. मंत्री ने कहा कि आज बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव आए हैं, जिन्हें बड़ी गंभीरता से संकलित किया जा रहा है. सभी सुझावों को उनके संबंधित विभागों को प्रेषित किया जाएगा.
राज्य सरकार के तैयार बजट में आम जनता के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम की प्रक्रिया प्रारंभ की है.
इस संवाद कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश (गढ़वाल एवं कुमांऊ दोनों) से लगभग 200 से अधिक हितधारक सम्मिलित हुए. विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित हितधारकों, शिक्षाविद्, वैज्ञानिक, स्वयं सहायता समूह, उद्योग और व्यापार के साथ ही सूक्ष्म-लघु व्यवसाय, होम स्टे संचालक से जुड़े लोगों ने अपने सुझाव दिए.
प्रदेश के सुझाव लेकर आए सभी हितधारकों का अभिवादन करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने महत्त्वपूर्ण सुझावों के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम आयोजित कर, राज्य सरकार जनता को प्रदेश के विकास में सहभागी बनाने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि जनहित के लिए प्राप्त इन सुझावों बजट में शामिल किया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना को साकार किया जा सके.
वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने प्रदेश के गढ़वाल एवं कुमाऊं दोनों क्षेत्रों से आए विभिन्न व्यवसायों, स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ का बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में बजट में आमजन और उद्योग-व्यापार से जुड़े लोगों के महत्त्वपूर्ण सुझावों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की ओर से संकलित किया जाएगा. इसके उपरांत परीक्षण एवं विभागीय मंतव्य के साथ बजट में शामिल किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार