नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे रिकॉर्ड लगातार आठवां केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश करने जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने बजट 2025-26 को अपनी मंजूरी दी. इससे पहले वित्तमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से केंद्रीय बजट पेश करने की मंजूरी ली. इस अवसर पर राष्ट्रपति ने सीतारण को पारंपरिक ‘दही-चीनी’ खिलाई.
निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिए कागज रहित बजट पेश करेंगी. देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री सीतारमण ने जुलाई, 2019 में बजट ब्रीफकेस ले जाने की औपनिवेशिक परंपरा को तोड़ा था.
उन्होंने केंद्रीय बजट के कागजात ले जाने के लिए पारंपरिक ‘बही-खाते’ का विकल्प चुना था.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने से पहले सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय के बाहर वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और अधिकारियों के साथ नजर आईं. इस मौके पर उन्होंने ‘क्रीम’ रंग की साड़ी पहनी हुई थी.
बजट को डिजिटल प्रारूप में पेश करने के लिए उनके हाथ में ब्रीफकेस की जगह टैबलेट था. टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय सुनहरे रंग के राष्ट्रीय प्रतीक के साथ एक लाल कवर के अंदर रखा गया था.
हिन्दुस्थान समाचार