Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मौसम ने एक बार फिर आज मौसम ने फिर करवट ली है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए होने से मौसम सर्द हो गया है. वहीं इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश का यलो अर्लट जारी किया है. इसके बाद संभावना बढ़ गई है कि आने वाले दिनों में ऊंचे पहाड़ी इलाकों में ठिठुरन बढ़ जाएगी.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है जबकि टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल व उधमसिंह नगर में हल्की से हल्की वर्षा का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से आज दिनभर बादल छाए रहेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – व्यक्तिगत अधिकारों का संरक्षण करेगा UCC कानून: SSP अजय सिंह
यह भी पढ़ें – Nainital: व्यवसायी के निर्माणाधीन भवन में लगी आग, सारा सामान जलकर राख