भारत में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के अवसरों को लेकर हमेशा ही चर्चाएं होती रहती है. हाल ही में ऑपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में केंद्रीय प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विवी वैष्णव के साथ बातचीत के दौरान कई बड़ी बातें कही हैं.
बता दें कि भारत की यात्रा पर आए सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि भारत मुख्य रूप से एआई के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है. बदलते समय में ओपन एआई के लिए भी येह दुनिया का सबसे बड़ बाजार है. भारत को अपने स्पेशल मॉडल के साथ एआई क्रांति के अगुआ देशों का हिस्सा बनना चाहिए.
अश्विनी वैष्णव के साथ अपनी बातचीत के दौरान सैम ने बाताया कि पिछले साल से लेकर अब तक की बात करें तो एआई का उपयोग करने वाले यूजर्स की संख्या लगभग 3 गुना तक बढ़ गई है. इस दौरान उन्होंने स्टैक, चिप्स, मॉडल पर किए जा रहे एआई में भारत के प्रयासों की सराहना भी की. साथ ही कहा कि इस देश को अपनी पूरी शक्ति के साथ इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए.
बातचीत के दौरान अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही हमें प्रौद्योगिकी की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और युवाओं को इस दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. सैम वॉल्टमेन ने भी पीएम के इन प्रयासों की भी सराहना की है. इस बीच की मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई है.
यहां यह ध्यान देना भी जरूरी है कि ऑल्टमैन ऐसे समय पर भारत की यात्रा कर रहे हैं जब चीन की तरफ से ओपन एआई और एआई को चुनौती देते हुए डीपसीक और एआई मॉडल आर1 को लॉन्च कर दिया है. इसे ज्यादा एक्यूरेट बताते हुए लगातार सोशल मीडिया पर कम्पेरिजन किया जा रहा है. वहीं इन मॉडल्स को 60 लाख से भी कम अमेरिकी मॉडल में बनाया गया है.