Haridwar: पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. जबकि उसका एक साथी मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपित के चंगुल से दो गौवंशों को बचाया. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन को भी सीज किया है.
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना भगवानपुर पुलिस ने गौकशी के लिए ले जायी जा रही एक गाय और एक बछिया को गौ तस्करों के कब्जे से बरामद किया. पुलिस को ग्राम सिकरोडा में गौकशी करने के लिए गौवंश को ले जाने की सूचना मिली. सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सिकरोड रोड निवादा तिराहे से आगे आते हुए वाहन छोटा हाथी वाहन यूपी 11 एटी 8334 को रोका गया, जिसमें दाे गौवंश बंधे हुए थे.
वाहन को सोनू निवासी शेखुपरा कदीम सहारनपुर उप्र चला रहा था. पूछताछ में सोनू ने बताया कि गौवंश को वह दानिश निवासी सिकरोडा के यहां ले जा रहा था. उसने बताया कि दानिश छोटा हाथी वाहन के पीछे पीछे आ रहा था, लेकिन पुलिस को देखकर मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है. पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है.
हिन्दुस्थान समाचार