Uttarakhand Budget Session: राज्यपाल ने उत्तराखंड के पंचम विधानसभा के वर्ष 2025 के प्रथम सत्र के लिए 18 फरवरी (मंगलवार) से विधानसभा सत्र आहूत करने की स्वीकृति दी है. इस संदर्भ में गुरुवार को विधानसभा के उप सचिव लेखा हेमचंद्र पंत ने जानकारी दी.

विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 18 फरवरी को 11 बजे से सत्र की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी. इसी सत्र में आय-व्यय पत्रक प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके लिए सरकार की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है.
बता दें कि पहले बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण विधानसभा में आयोजित किए जाने की चर्चा थी. लेकिन गैरसैंण में ई विधानसभा से संबंधित कार्य पूरे न हो पाने की वजह से बजट सत्र देहरादून में ही कराने का निर्णय लिया गया है. बजट सत्र 18 से 24 फरवरी के बीच आयोजित होगा.
हिन्दुस्थान समाचार