Haridwar: ननद के यहां अपने बच्चों का ईलाज कराने आई एक महिला के साथ उसके ननदोई ने जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं ननदोई ने उसका मोबाईल से वीडियो व फोटो बनाकर अपने मामा के लड़के को भेजा और उसने महिला को ब्लैकमेल कर बदनाम करने की दी धमकी. मामले में महिला के पति ने आरोपी जीजा और उसके मामा के लड़के के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है. वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक थाना झबरेड़ा अकबरपुर झोझा गांव निवासी नोमान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते अक्टूबर माह 2024 को उसके बच्चों को खसरा व चेचक हो गया था. इस दौरान उसका जीजा निवासी मतलूपुरा लक्सर ने उसे बताया कि हमारे गांव के नजदीक ग्राम बहादरपुर खादर लक्सर में चेचक से पीड़ित व्यक्तियों की झाड-फूंक करने वाला व्यक्ति है और आप अपने बीबी बच्चों को लेकर हमारे घर आ जाओ हम आपके साथ जाकर उनकी झाड़-फूंक करवा देगें, जिसके बाद नोमान अपनी पत्नी नाजमा व बच्चों को लेकर अपने जीजा साहिब के घर मतलूबपुरा आ गया.
नोमान ने पुलिस को बताया कि झाड़ फूंक करने वाला व्यक्ति तीन दिन तक झाड़ फूंक करता है. उसने अपनी पत्नी और बच्चों को अपने जीजा साहिब के यहां पर छोड़ दिया था और घर वापस आ गया था. उसी रात जीजा मेहमान नवाजी करते हुए बच्चों के लिए जूस लेकर आया और जूस को उसकी पत्नी को पिला दिया. जूस पीकर उसकी पत्नी बेहोश हो गई. नोमान का आरोप है कि इस दौरान उसके जीजा साहिब ने उसकी पत्नी को जूस में कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया.
नोमान ने पुलिस को बताया कि चार दिन के बाद उसका जीजा व उसकी पत्नी (नोमान की बहन) उसकी पत्नी को घर छोड़ने आये. उसकी पत्नी की तबीयत तब से खराब थी. नोमान ने पुलिस को बताया की घटना के 12 दिन बाद जीजा साहिब के मामा के लड़के घोसीपुरा निवासी सैय्याद का फोन आया, उसने नोमान की पत्नी को बताया कि उसका नंबर साहिब ने दिया है. तुम्हारे फोटो व वीडियो मेरे पास हैं. उसने बताया कि उस दिन ग्राम गढी संघीपुर के लड़के महरूद्दीन को भी साहिब ने बुलाया था. यह बात सुनकर उसकी पत्नी के होश उड़ गये और उसकी की पत्नी को बहुत गहरा सदमा लगा.
इन सब बाताें को लेकर हम साहिब के घर पर गये तथा उससे इस घटना के बाबत पूछा तो साहिब ने उल्टा उनके साथ ही गाली गलौच करने लगा तथा मारपीट करने पर उतारू हो गया. इतना ही नहीं उसने धमकी दी की यदि तुमने इस बाबत पुलिस में कोई रिपोर्ट करायी या किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर दूगां तथा तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार दूंगा. नोमान की तहरीर के आधार पर आरोपित साहिब व सैय्यद के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
वहीं कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार