Mussoorie: नगर पालिका परिषद मसूरी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को मसूरी टाउन हॉल में संपन्न हुआ. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार और राजपुर विधायक खजान दास उपस्थित रहे.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी को पदभार ग्रहण करने पर भी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मसूरी के लिए गर्व का क्षण है कि पहली बार कोई महिला नगर पालिका अध्यक्ष बनी हैं. यह उपलब्धि नारी सशक्तिकरण और जन विश्वास की जीत को दर्शाती है.
उन्होंने कहा कि यह विश्वास डबल इंजन सरकार और पार्टी के प्रति जनता की उम्मीदों को भी दर्शाता है. उन्होंने भाजपा पर भरोसा जताने के लिए मसूरीवासियों का आभार भी व्यक्त किया.
मंत्री ने मसूरी के विकास को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया और कहा कि हम सभी मिलकर मसूरी को विश्व के मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि नई नगर पालिका टीम के नेतृत्व में मसूरी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मन मोहन सिंह मल्ल, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, रजत अग्रवाल, ओपी उनियाल एवं नव निर्वाचित सभासदगण सहित कई लोग उपस्थित रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – ‘पूरे देश में लागू हो UCC…’ ट्रिपल तलाक से जंग जीतने वाली शायरा बानो ने CM धामी से की मुलाकात