नई दिल्ली: दिल्ली की 70 विधानसभाओं पर मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है. जहां एक तरफ भीजेपी प्रचंड बहुमत की तरफ आगे बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता अपनी सीट गवा चुके हैं. इस बार 699 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला काफी दिलचस्प रहा. इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए थे. बैलेट पेपर की मतगणना पूरी होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटर मशीन (ईवीएम) की बारी आएगी. मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है.
बीजेपी ने मारी बाजी AAP को बड़ा झटका?
दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी बहुमत की तरफ लगातार आगे बढ़ रही है. बता दें कि आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग रहा है. पार्टी का टॉप ऑफर ढेर हो गया है. जहां एक तरफ पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजन केजरीवाल को करारी हार का सामना करना पड़ा है. नई दिल्ली से केजरीवाल के प्रतिद्वंदी प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल कर ली है. वहीं जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से हार मिली है.
पार्टियां सीट
BJP 48
AAP 22
CONG 00
OTH 00
कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की सीएम आतिशी ने जीत हासिल करी है, वहीं बाबरपुर सीट से आप प्रत्याशी और मंत्री गोपालराय ने जीत दर्ज की है.
#WATCH नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद अपनी जीत का जश्न मनाया। pic.twitter.com/3mfU8xlEfl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
दिल्ली में इस बार 60.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. कुल 94,51,997 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें 50.42 लाख पुरुष और 44.08 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 403 तृतीय लिंग मतदाताओं ने भी मतदान में हिस्सा लिया.
भाजपा जिन सीटों पर जीत चुकी है
शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, त्रिनगर से तिलक राम गुप्ता, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, पटपड़गंज से रविंदर सिंह नेगी (रवि नेगी), ग्रेटर कैलाश से शिखा रॉय और गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली .
भाजपा इन सीटों पर आगे
नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, आदर्श नगर से राज कुमार भाटिया, बादली से अहीर दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, बवाना से रविंदर इंद्रराज सिंह, मुंडका से गजेंद्र द्राल, नांगलोई जाट से मनोज कुमार शौकीन, मंगोल पुरी से राज कुमार चौहान, रोहिणी से विजेंदर गुप्ता, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, वज़ीरपुर से पूनम शर्मा, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, मोती नगर से हरीश खुराना, मादीपुर से कैलाश गंगवाल, हरि नगर से श्याम शर्मा, जनकपुरी से आशीष सूद, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रदुयम्न सिंह राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, बिजवासन से कैलाश गहलोत, पालम से कुलदीप सोलंकी, नई दिल्ली से प्रवेश साहिब सिंह, जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, आर.के. पुरम से अनिल कुमार शर्मा, महरौली से गजेंद्र सिंह यादव, छतरपुर से करतार सिंह तंवर, त्रिलोकपुरी से रविकांत, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, विश्वास नगर से ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर से डॉ अनिल गोयल, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, शाहदरा से संजय गोयल, रोहतास नगर से जितेंद्र महाजन, घोंडा से अजय महावर, मुस्तफाबाद से मोहन सिंह बिष्ट, करावल नगर से कपिल मिश्रा.
आम आदमी पार्टी ने जिन सीटों को जीत लिया है
सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत, चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी सैबी, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, तिलक नगर से जरनैल सिंह, दिल्ली कैंट से वीरेंद्र सिंह कादियान, तुगलकाबाद से सही राम, कोंडली से कुलदीप कुमार मोनू और बाबरपुर से गोपाल राय.
आम आदमी पार्टी जिन सीटों पर आगे हैः
बुराड़ी से संजीव झा, किरारी से अनिल झा, सदर बाज़ार से सोम दत्त, मटिया महल से आले मोहम्मद इकबाल, करोल बाग से विशेष रवि, पटेल नगर से प्रवेश रत्न, देवली प्रेम चौहान से, अम्बेडकर नगर से डॉ. अजय दत्त, कालकाजी से आतिशी, बदरपुर से राम सिंह नेता जी, ओखला से अमानतुल्लाह खान, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, सीलम पुर से चौधरी जुबैर अहमद और गोकलपुर से सुरेंद्र कुमार.