नई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बढ़त के बीच दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किए व पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने ‘विकसित दिल्ली’ निर्माण के लिए सामर्थ्य प्रदान करने की प्रार्थना की.
सुबह से हो रही मतगणना और प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही भाजपा के बारे में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि “लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ और विकास के मॉडल को अपनाने के लिए वोट दिया है. लोगों ने हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है.‘ मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा का कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा, वह कार्यकर्ता कौन होगा यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.
उन्होंने कहा कि हमें विश्वास था कि नतीजे भाजपा के पक्ष में आएंगे. चुनाव के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं ने दृढ़ता और जुनून के साथ काम किया है. हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिली प्रतिक्रिया और शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि दिल्ली में डबल इंजन सरकार बन रही है.
सचदेवा ने आगे कहा, “अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने शुक्रवार को जो बयान दिए हैं, उससे पता चलता है कि वे हारने जा रहे हैं. पिछले डेढ़ साल से भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को मुद्दों से भागने नहीं दिया है. हमने शराब घोटाला, वायु और जल प्रदूषण, खराब सड़कें, शीश महल, ओवरफ्लो हो रहे सीवर आदि पर बात की है और हर मुद्दे पर केजरीवाल माफी मांगते नजर आए.”
उन्होंने आगे कहा, दिल्ली की दुर्दशा दिखाने के लिए ये मुद्दे जरूरी थे. आआपा ने इन मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने, बहकाने और भटकाने की कोशिश की है. आज दिल्ली की जनता तय कर दिया है कि वह विकास के साथ चलेगी, झूठे वादे करने वाले भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं.
हिन्दुस्थान समाचार