Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. लगातार जीत का दावा कर ही पार्टी के कई बड़े नेता अपनी ही सीटों से हार गए. जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है. इसी सीट से भाजपा के प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने हरा दिया है. वहीं दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी हार मिली है.
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “जंगपुरा के लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन लगभग 600 वोट से हम पीछे रह गए। जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जंगपुरा के लोगों की समस्याओं को वे हल करेंगे।” pic.twitter.com/mRrepDTHYS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल भी चुनाव हार गए हैं. नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी ने उन्हें कड़ा मुकाबला देते हैं 3 हजार वोट हराया है. बता दें कि वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही वो लगातार पीछे चल रहे हैं. हालांकि एक दो बार तक वो आगे आए मगर फिर पिछड़ते चले गए.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया 600 वोटों से हार गए. इस हार पर उन्होंने कहा कि जंगपुरा विधानसभा का चुनाव हम सभी कार्यकर्ताओं ने मिल कर लड़ा. 600 वोट से हम पीछे रह गए. जो उम्मीदवार जीतें हैं, मैं उन्हें बधाई देता हूं. कांग्रेस ने यहां से फरहाद सूरी को टिकट दिया गया था. उन्हें करीब 6800 वोट मिले हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस ने आप का वोट काटा है.