Haridwar: पंतद्वीप मैदान में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आकर दर्जन भर झोपड़ियां जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई हैं. झोपड़ियां में आग लगने पर आसपास मौजूद लोगों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग की लपटें कम नहीं हुईं. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक पंतद्वीप में बीती रात झोपड़ियों में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. हालांकि तब तक अधिकांश झोपड़ियां जल गई थी. आग से झोपड़ियों में रखा सामान भी स्वाहा हो गया.
आसपास लोगों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग विकराल होने पर सफलता नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक 13 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी. झोपड़ियों में गैस सिलेंडर भी रखे मिले. प्रथम दृष्टया में आग के एक झोंपड़ी में शार्ट सर्किट होने से लगना बताया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार